दिल से इक याद भुला दी गई है

दिल से इक याद भुला दी गई है
किसी ग़फलत की सज़ा दी गई है

मैं ने मंज़िल की दुआ माँगी थी
मेरी रफ़्तार बढ़ा दी गई है

अब यहाँ से नहीं जा सकता कोई
अब यहाँ शम्अ जला दी गई है

ऐब दीवार के होंगे ज़ाहिर
मेरी तस्वीर हटा दी गई है

मैं ने इक दिल पे हुकूमत चाही
मुझे तलवार थमा दी गई है

अब मोहब्बत का सबब वहशत है
वरना हसरत तो मिटा दी गई है

इस लिए जम के यहाँ बैठा हूँ
मुझ को मेरी ही जगह दी गई है

मुझ में अब फूल नहीं खिल सकते
मेरी अब ख़ाक उड़ा दी गई है
Share: