है मेरे वास्ते दुआ मेरा इश्क
मुझे ज़रख़ीज़ कर गया मेरा इश्क
बस तुझे मांगना नहीं आया
मेरी झोली तो भर चुका मेरा इश्क
सब ने अपनी सलामती मांगी
मैं पुकारा कि ऐ खुदा मेरा इश्क
मेरे कमरे की कायनात में आ
नज़र आएगा जा बह जा मेरा इश्क
वहम ने इख़्तियार की एक शक्ल
फिर मेरे दिल में आ बसा मेरा इश्क
यह ज़ियारत भी है तिलावत भी
एक चेहरे पे है लिखा मेरा इश्क
तुम अलिफ़ लाम मीम में ढूंढो
इन्हीं हर्फ़ों में है छुपा मेरा इश्क
मुझे ज़रख़ीज़ कर गया मेरा इश्क
बस तुझे मांगना नहीं आया
मेरी झोली तो भर चुका मेरा इश्क
सब ने अपनी सलामती मांगी
मैं पुकारा कि ऐ खुदा मेरा इश्क
मेरे कमरे की कायनात में आ
नज़र आएगा जा बह जा मेरा इश्क
वहम ने इख़्तियार की एक शक्ल
फिर मेरे दिल में आ बसा मेरा इश्क
यह ज़ियारत भी है तिलावत भी
एक चेहरे पे है लिखा मेरा इश्क
तुम अलिफ़ लाम मीम में ढूंढो
इन्हीं हर्फ़ों में है छुपा मेरा इश्क

