हमारे हाफ़िज़े बेकार हो गए साहिब

हमारे हाफ़िज़े बेकार हो गए साहिब
जवाब और भी दुश्वार हो गए साहिब

उसे भी शौक़ था तस्वीर में उतरने का
तो हम भी शौक़ से दीवार हो गए साहिब

गले लगा के उसे ख़्वाब में बहुत रोए
और इतना रोए कि बेदार हो गए साहिब

नज़र मिलाई तो इक आग ने लपेट लिया
बदन जलाए तो गुलज़ार हो गए साहिब

तेरे लिबास के रंगों में खो गई फ़ितरत
ये फूल-वूल तो बेकार हो गए साहिब

हमारी रूह परिंदों को सौंप दी जाए
कि ये बदन तो गुनहगार हो गए साहिब

चराग़ दफ़्न किए थे नदीम क़ब्रों में
ज़मीं से चाँद नमूदार हो गए साहिब
Share: