सहूलत हो अज़ीहत हो तुम्हारे साथ रहना है

सहूलत हो अज़ीहत हो तुम्हारे साथ रहना है
कि अब कोई भी सूरत हो तुम्हारे साथ रहना है

हमारे राबते ही इस क़दर हैं तुम हो और बस तुम
तुम्हें सबसे मोहब्बत हो तुम्हारे साथ रहना है

और अब घर बार जब हम छोड़ कर आही चुके हैं तो
तुम्हें जितनी भी नफ़रत हो तुम्हारे साथ रहना है

हमारे पाँव में मेखें और आँखों से लहू टिपके
हमारी जो भी हालत हो तुम्हारे साथ रहना है

तुम्हें हर सुबह और हर शाम है बस देखते रहना
तुम इतनी खूबसूरत हो तुम्हारे साथ रहना है
Share: